कट्टरता खत्म कैसे हो?

अगर बचपन में माँ बाप ने जानवरों के साथ खेलने की छूट, गाय के बछड़े के साथ खेलना,कुतिया के छोटे-छोटे बच्चों के साथ खेलना उन्हें हाथों में उठाना और उन्हें प्यार करना। छोटा सा रोटी का टुकड़ा लेकर उनकों अपने पीछे दोड़वाना, किसी जीव को तकलीफ में देखकर,तड़ता देखकर करुणा से भर जाना, गाय,बैल या भैस या किसी भी जानवर के मर जाने से रो देना और दो तीन दिन के लिए उसकी याद में खाना छोड़ देना।अगर आपको बचपन में आपके माँ बाप ने उन से प्यार करना, और भाव में भर जाना सिखा दिया होता और आपके शिक्षकों ने साहित्य पढ़ने को दिया होता, प्रेम के गीत सुनाएँ होते तो शायद आज आपको किसी मानव के प्रति क्रोध नहीं होता। धर्म की कट्टरता नहीं होती। शायद आज आप मानव, जानवर, पकृति से प्रेम करना सिख गयें होते। खैर इस में आपकी कोई गलती नही है।-गुणवंत कुमार (मेरे अनुभव तक)

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट